¡Sorpréndeme!

Sanjay Raut ने बागी विधायकों को दी चेतावनी, Shivsainik कर रहे एक इशारे का इंतजार|India News|

2022-06-26 9,551 Dailymotion

महाराष्ट्र में सियासी संकट बढ़ता ही जा रहा है। शिवसेना के अंदर चल रही उठापटक के बीच भाजपा भी सक्रिय हो गई है। उधर, शिंदे गुट ने नई पार्टी शिवसेना बालासाहेब का एलान कर दिया है। इस बीच शिवसेना नेता व राज्यसभा सांसद संजय राउत लगातार बागी नेता एकनाथ शिंदे व गुवाहाटी पहुंचे विधायकों पर हमला कर रहे हैं। वह कई बार विधायकों को कथित रूप से चेतावनी भी दे चुके हैं।
#snjayraut #eknathshinde #shivsena #amarujala